हल्द्वानी। वन विभाग ने इस वर्ष हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लगे पड़ाव क्षेत्र में गौला नदी किनारे अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाया था। इसके बाद फिर से यहां कब्जा कर लोग रहने लगे। बीते दिनों टीम ने मुनादी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन इन लोगों ने कब्जा नहीं हटाया। इस पर गौला रेंज के रेंजर चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में डिप्टी डेंजर डिकर राम और वन दरोगा दीप चंद्र आर्य के नेतृत्व में वनकर्मियों में बुधवार को क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत करीब 50 से अधिक झुग्गियां हटाई गई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया लेकिन वनकर्मियों ने उनकी नहीं सुनीं। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया गया उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रेंजर चंदन सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। वन विभाग ने बुधवार को टीमें बनाकर गौला नदी के किनारे अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाया गया। इस दौरान 50 से अधिक झुग्गियों को तोड़ दिया गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा यहां कब्जा किया गया तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गौला नदी किनारे 50 से अधिक झुग्गियों को तोड़ा
RELATED ARTICLES