हल्द्वानी। पर्यटन सीजन के चलते पहाड़ जाने वाले वाहनों का दबाव बढ़ने से बुधवार को बरेली रोड पर लंबा जाम लग रहा। इस वजह से यात्री चिलचिलाती धूप में परेशान रहे। जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए पर्यटकों के आने का सिलसिला बना हुआ है। इस कारण हल्द्वानी, नैनीताल और भीमताल में जाम की समस्या आम हो गई है। बुधवार को भी बरेली रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस वजह से सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे। खासकर वाहनों में सवार बच्चों को ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी। इस दौरान पुलिसकर्मी जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे। करीब एक घंटे बाद जाम खुला और यातायात सामान्य हो पाया।
परेशान रहे यात्री बरेली रोड पर लगा जाम
RELATED ARTICLES