हल्द्वानी। पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर जिलेभर में 26 भवन स्वामियों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया। इस दौरान 387 बाहरी लोगों का सत्यापन भी किया गया। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्रा, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में जिलेभर के थाना प्रभारियों ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन किरायेदार, कर्मचारी रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने करीब 900 घर, दुकान, फड़ आदि में सत्यापन जांचा। इस दौरान सत्यापन न कराने वाले 131 लोगों से 39 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। मकान, दुकान स्वामी समेत 26 लोगों का 2.60 लाख का चालान किया।
पुलिस ने 26 भवन स्वामियों के 2.60 लाख के चालान काटे
RELATED ARTICLES