एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को विकासनगर में विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग और निर्माण की शिकायत मिली थी। उन्होंने हरबर्टपुर क्षेत्रीय कार्यालय को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार को एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज टीम के साथ हरबर्टपुर के धर्मावाला चौक के पास पहुंचे। यहां एक अवैध प्लाटिंग में आवासीय भवन का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया।एमडीडीए की टीम ने भीमावाला और चिरंजीपुर में 13 बीघा भूमि पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। निर्माणकर्ताओं को दोबारा काम शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
धर्मावाला में एक निर्माणाधीन भवन को सील किया गया है।उसके बाद टीम चिरंजीपुर डंडी पहुंची। यहां अर्जुन सिंह नाम का व्यक्ति आठ बीघा भूमि पर बिना नक्शा पास करवाए निर्माण करा रहा था। टीम ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त कर दिया। वहीं, भीमावाला में छोटी नहर के पास बलजीत कोच्चर की पांच बीघा भूमि पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि दोबारा निर्माण शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।