Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपुलिस और पीएसी के जवानों से भिड़ा युवक मैं आईजी का भतीजा...

पुलिस और पीएसी के जवानों से भिड़ा युवक मैं आईजी का भतीजा हूं अभी सस्पेंड करा दूंगा

परिवार संग जागेश्वर आया युवक आरतोला में पार्किंग के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस और पीएसी जवानों से भिड़ गया। उसने पीएसी कर्मी से धक्का-मुक्की और गालीगलौज कर दी। खुद को आईजी का भतीजा बताकर उसने पुलिसकर्मी को अभी सस्पेंड कराने की धमकी भी दी। वाकिया बृहस्पतिवार सुबह का है। एक युवक अपनी ताई, मां और बुआ को कार में लेकर जागेश्वर धाम जा रहा था। नियमानुसार, आरतोला में लगे बैरियर पर उसकी कार रोकी गई। उससे वाहन को आरतोला पार्किंग में खड़ा करने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना और गाड़ी आगे बढ़ाने लगा।

उसने रौब जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और खुद को प्रभावशाली दिखाने के लिए पुलिसकर्मियों को फटकारने लगा। खुद को आईजी का भतीजा बताकर उसने पुलिसकर्मी को धमकी दी कि अभी सस्पेंड करा दूंगा। जब उससे वाहन पार्किंग में लगाने के लिए जोर दिया तो वह बैरियर पर ही पीएसी कर्मी से हाथापाई और गालीगलौज करने लगा। यहां तक कि वर्दी पकड़ने की कोशिश भी की। चौकी प्रभारी आरतोला बीजी गोस्वामी का कहना है कि युवक को समझाकर छोड़ दिया गया है। कार अरतोला में ही पार्क कराई गई।युवक परिवार सहित जागेश्वर धाम में दर्शन करने जा रहा था। वह तेज रफ्तार में वाहन चलाकर मंदिर की ओर जाने लगा, जिसे रोका गया और समझाया गया। जागेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील है। – गोपाल दत्त जोशी, सीओ अल्मोड़ा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments