कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में कुंजाग्रांट निवासी जुबेदा ने कहा कि उसका पुत्र आसिफ टैक्टर-ट्राॅली चलाने का काम करता है। बीती 19 अप्रैल की रात करीब 10 बजे उसका गांव के ही रहने वाले अनीस और वारिस नाम के युवकों से लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। आरोप लगाया कि दोनों ने उसके बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उनके बेटे का हाथ टूट गया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई है।
लाठी डंडों से हमला कर युवक का हाथ तोड़ा
RELATED ARTICLES