रायसी रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजन को सूचना देने के बाद उनकी मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर रायसी रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे एक व्यक्ति हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान कन्नौज (41) निवासी ग्राम रायसी के रूप में हुई है। उसके परिजन को जानकारी दी गई। हादसे की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर आ गए। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक रायसी का ही रहने वाला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कटकर हुई मौत रायसी रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस की चपेट में आया ग्रामीण
RELATED ARTICLES