नैनीताल शहर में सुबह से ही प्रतिकूल मौसम के बाद लगभग 9:30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तल्लीताल बाजार-कलेक्ट्रेट मार्ग में कई दुकानों में पानी भरने की शिकायत है।सुबह नैनीताल की आसमान में बादल थे तथा बारिश की संभावना बनी हुई थी। लगभग नौ बजे हल्की बूंदा बांदी शुरू हुई। लगभग 9:30 बजे से बारिश शुरू हुई जो दस मिनट बाद तेज बारिश में तब्दील हो गई। इस दौरान नाले और नालियां उफान पर रहे।
यहां तल्लीताल क्रांति चौक से कलेक्ट्रेट को जाने वाली रेमजे बाजार में बीती बरसात की तर्ज पर इस बार भी विजय कश्यप की दुकान में बहुत अधिक पानी भर गया। दुकान के अंदर से बड़े नाले की तरह पानी बाहर आता देखा गया। समीप की अन्य दुकानों में भी पानी भरने की शिकायत है। प्राणी उद्यान मार्ग में भी कुछ दुकानों में पानी भरा है लोगों ने सोशल मीडिया में पालिका व प्रशासन की ओर से बरसात से पूर्व नालों की सफाई न कराए जाने को इसका कारण बताया। तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति साह ने कहा है कि व्यापार मंडल का शिष्टमण्डल शीघ्र अधिकारियों से वार्ता करेगा,जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।