बिना नंबर प्लेट की निजी कार में पर्यटकों को बैठाकर शराब के नशे में धुत चालक कटापत्थर पहुंच गया। वहां मसूरी जाने की तैयारी थी, लेकिन एआरटीओ ने उसे पकड़ लिया। कार को सीज कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन अनिल सिंह नेगी दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे। उन्होंने विकासनगर मुख्य बाजार में अमर स्वीट शॉप के पास एक बिना नंबर प्लेट की कार देखी। उन्होंने बताया कि कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। सभी की अल्कोहल मीटर से जांच की गई। इसमें चालक और एक पर्यटक शराब के नशे में मिले। पर्यटकों ने बताया कि वह कार को बुक कर कटापत्थर और मसूरी घूमने आए हैं। एआरटीओ ने जब, दस्तावेज की जांच की तो कार का नंबर निजी पाया पाया गया। बताया कि कार को सीज कर दिया गया है। चालक को पुलिस को सौंप दिया गया है।
बिना नंबर प्लेट की कार में पर्यटकों को लेकर कटापत्थर पहुंचा नशे में धुत चालक
RELATED ARTICLES







