रामनगर। मालधनचौड़ में दोबारा शराब की दुकान खोलने का महिला एकता मंच की कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। शुक्रवार को एसडीएम प्रमोद कुमार को सौंपे ज्ञापन में सरस्वती जोशी ने बताया कि आबकारी आयुक्त की ओर से 14 मई को उत्तराखंड में नई शराब की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन मालधन गोपाल नगर में फिर से दुकान खोल दी गई। उन्होंने शराब की दुकान को तत्काल बंद करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की है। उन्होंने आबकारी आयुक्त और एसडीएम से एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर नशा नहीं इलाज दो अभियान आंदोलन आगे बढ़ाने की चेतावनी दी। इस दौरान भगवती आर्य, पुष्पा आर्य, देवी आर्य, कौशल्या चुनियाल, सरस्वती जोशी, रजनी, रेखा शाह आदि मौजूद रहीं।
शराब की दुकान दोबारा खोलने का विरोध
RELATED ARTICLES







