Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधफर्जी दस्तावेजों से नाम बदलने के मामले में युवक-युवती पर मुकदमा

फर्जी दस्तावेजों से नाम बदलने के मामले में युवक-युवती पर मुकदमा

हल्द्वानी। आधार कार्ड, पेनकार्ड जैसे दस्तावेजों से कूटरचना कर नाम बदलने के मामले में युवक व युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में युवक की बहन ने पुलिस को तहरीर सौंपकर युवती पर भाई को प्रेमजाल में फंसा धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक ने अपनी पहचान बदलने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया है। गली नंबर पांच, रामपुर रोड निवासी महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था कि उसका भाई सागर अग्रवाल बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से प्यार करता है। युवती बनभूलपुरा में आधार कार्ड बनवाने का काम करती है। महिला ने आरोप लगाया कि युवती के दबाव में आकर उसके भाई ने धर्म बदल लिया और नए नाम का आधार कार्ड बनवा लिया।

इस पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने जांच की तो पाया कि सैम पुत्र मुन्ना निवासी वार्ड 31 मोहम्मदी चौक और सागर अग्रवाल निवासी भोलानाथ गार्डन के आधार कार्ड में लगे फोटो एक ही व्यक्ति का है। नगर निगम से पता चला कि सैम के नाम का जन्म प्रमाण पत्र सीएचसी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन दस्तावेजों के आधार पर जारी किया गया है। इस मामले में उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 का भी उल्लंघन किया गया है। नियमानुसार धर्म परिवर्तन करने से पहले कई कानूनी प्रक्रिया से निपटाना होता है, ऐसा इस मामले में नहीं किया गया। आरोप है कि युवती और सागर उर्फ सैम एक साथ काठगोदाम दरगाह पहुंचे। जहां पर प्रेमिका युवती के परिचित हसमत अली और दरगाह के मौलाना ने कलमा पढ़वाकर सागर का मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराया। फिर युवती और सागर उर्फ सैम अली का निकाह पढ़वाया। प्रभारी निरीक्षक नीरज भाकुनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सैम अली बनने के लिए परवीन को बनाया अम्मी
हल्द्वानी। जांच में यह भी पता चला कि सागर ने सैम अली के नाम से जो जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से बनवाया था उसमें उसने मलका परवीन पत्नी मुन्ना निवासी वार्ड नंबर-14 पश्चिमी भाग बनभूलपुरा का आधार कार्ड लगाया। साथ ही परवीन के नाम का ही शपथपत्र मां के रूप में लगाया था। जन्म प्रमाण पत्र के लिए एक सीएचसी सेन्टर से ऑनलाइन आवेदन किया गया था। सागर का सैम अली नाम का जन्म प्रमाण पत्र 27 सितम्बर 2022 को नगर निगम से जारी हुआ था।

दरगाह मौलवी पर भी मुकदमा
पुलिस के अनुसार केवल आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र ही नहीं बल्कि सागर ने सैम अली के नाम से पैन कार्ड, फोटो पहचान पत्र भी बनवा लिए। साथ ही हसमत अली और मौलवी दरगाह काठगोदाम व अन्य ने नियम विरूद्ध तरीके से धर्म परिवर्तित कर निकाह कराया है। पुलिस ने उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments