रुद्रपुर। फिट उत्तराखंड, हिट उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मियों के साथ मैदान में दौड़ लगाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शारीरिक और मानसिक दक्षता के साथ ही वर्दी की दुरुस्ती व अनुशासन का प्रदर्शन किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि साप्ताहिक परेड का नियमित आयोजन पुलिस विभाग की आंतरिक मजबूती और कार्यक्षमता के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनकी परिचालन क्षमता को भी मजबूत करेगा।
साप्ताहिक परेड में एसएसपी ने कर्मियों के साथ लगाई दौड़
RELATED ARTICLES