काशीपुर। रामनगर-मुरादाबाद मार्ग पर डिवाइडर पर गमलों में लगाए गए पौधे देखभाल के अभाव में सूख गए थे। अमर उजाला में ‘पानी नहीं मिलने से सूख गए पौधे, अब दूसरे लगाने की हो रही तैयारी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने इसकी सुध ली। सोमवार को चीमा चौराहे से लेकर स्टेशन रोड तक विभाग ने गमलों से सूखे पौधों को हटाकर नए पौधे लगा दिए हैं। काशीपुर में कुछ महीने पहले रामनगर-मुरादाबाद रोड पर सौंदर्यीकरण के लिए रंग-बिरंगे गमलों में पौधे लगाए गए थे।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) योजना के तहत लगाए गए लेकिन इन पौधों की देखभाल के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। पानी नहीं मिलने के कारण पौधे सूख गए थे। अमर उजाला ने इस मामले को 16 जून के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम की ओर से सूखे पौधे हटवाकर नए पौधे लगवा दिए हैं। साथ ही एसएनए संजय दत्त कापड़ी ने पौधों की देखभाल के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदारी देने की बात भी कही है।