रुद्रपुर। रविवार की शाम हुए कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि इस मार्ग को राज्य योजना से स्वीकृत करवाया गया और यह वाइट टॉपिंग से निर्मित होगा। इसकी चौड़ाई 12 से 14 मीटर की होगी। कहा क्षेत्र की लाइफलाइन माने जाने वाले इस मार्ग के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी। कहा पूर्व के जनप्रतिनिधियों की विफलता है, जो सिर्फ झूठे आश्वासन, कसमें खाते रहे थे। इस मार्ग को बनाने के नाम पर यहां की जनता को सिर्फ निराशा ही दी। इनके पास गिनाने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा वह विधायक रहते भी लोनिवि में धरना देते थे और अब विधायक न होने पर धरना देकर इस मार्ग का झूठा श्रेय लेने का कार्य कर रहे हैं। वहां पर वेद ठुकराल, रश्मि रस्तोगी, धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, प्रीत ग्रोवर, केके दास, राजकुमार साह, एमपी मौर्य मौजूद रहे। विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैंप चामुंडा मंदिर से झील तक दो करोड़ की लागत से बनने वाली 450 मीटर सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
दो करोड़ से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
RELATED ARTICLES