गर्मी में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर दून से लखनऊ के लिए समर स्पेशल ट्रेन 04330/04329 की शुरुआत हुई है। मंगलवार को यह ट्रेन सुबह 7:50 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुई। इसके अलावा यह ट्रेन 19, 21, 23, 25 और 29 जून को लखनऊ के लिए संचालित होगी। जबकि लखनऊ से 18, 20, 22, 24, 26, 28 और 30 जून को देहरादून आएगी। ट्रेन 17 कोच की है। यह दून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और हरदोई होते हुए लखनऊ जाएगी। सीएमआई एसके अग्रवाल ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है।
दून से लखनऊ के लिए शुरू हुई समर स्पेशल ट्रेन रेल यात्रियों को राहत
RELATED ARTICLES