बड़े व्यावसायिक प्लॉट खरीदने वाले 47 आवंटी एलडीए का करीब 400 करोड़ रुपये कई साल से दबाएं बैठे हैं। एलडीए ने इनको डिफाल्टर मानते हुए 15 दिन में पैसा जमा करने का नोटिस जारी किया है। पैसा न जमा करने पर एलडीए पंजीकरण राशि जब्त कर आवंटन निरस्त करेगा।एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि गोमतीनगर, सीजी सिटी सहित अन्य योजनाओं में बड़े व्यावसायिक प्लॉट नीलामी के जरिये आवंटित किए गए हैं। इनमें 2013-14 और उसके बाद प्लॉट खरीदने वाले 47 आवंटी ऐसे हैं, जो पैसा जमा नहीं कर रहे हैं। किसी ने पंजीकरण राशि जमा की है तो किसी ने एक या दो किस्तें ही जमा की है। ऐसे आवंटियों को नोटिस जारी किया गया है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि डिफाल्टर आवंटियों पर एलडीए का करीब 400 करोड़ रुपये बकाया है।
एलडीए से व्यावसायिक संपत्ति खरीदने वाले 47 आवंटी दबाए बैठे हैं 400 करोड़ नोटिस जारी
RELATED ARTICLES