रुद्रपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह नशे की खेप देने के लिए जिले में आ रहा था। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देर रात संयुक्त टीम पुलभट्टा थाना क्षेत्र के नदेली रोड, पुलिया बरी कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका गया। उसने अपना नाम दानिश खान निवासी कटैइय्या इस्लाम नगर थाना जहानाबाद, पीलीभीत बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो से अधिक अफीम मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह अफीम को आजम खान, निवासी टांडा, पीलीभीत से लाया था। अभियुक्त से मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
अफीम की खेप के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES