बाजपुर। गांव भीकमपुरी में समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा और भाजपा नेता राजेश कुमार ने किया। एसडीएम ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए इससे दूर रहने को कहा। इस दौरान तीन लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। शिविर में पशु पालन, स्वास्थ्य, बाल विकास सहित अन्य विभागों के स्टाॅल लगाए गए। वहां सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता, नरेंद्र मेहता, हरकेश सिंह, मोहम्मद तारिक, दलजीत सिंह, नगमा, मंजीत सिंह, सुखचैन सिंह, सुरजीत सिंह आदि रहे।
जागरूकता शिविर में बांटी महालक्ष्मी किट
RELATED ARTICLES