भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में जंगल सफारी की। इस दौरान मिताली राज ने बाघ को देखा। वह पहली बार रामनगर में जंगल सफारी के लिए पहुंची थीं। मंगलवार की शाम तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो पर्यटन जोन में साथियों के संग पूर्व क्रिकेटर मिताली राज जंगल सफारी के लिए पहुंची। दोपहर में वाटर फाल के पास पूर्व क्रिकेटर ने बाघ को देखा तो वह प्रसन्न नजर आई। फाटो जोन के गेट पर पहुंचकर पूर्व क्रिकेटर ने नेचर गाइड, जिप्सी चालकों के साथ फाेटो भी खिंचवाई।मिताली ने बताया कि वह पहली बार रामनगर में जंगल सफारी करने आई हैं और वह यहां की जैवविविधता की कायल हो गई। नेचर गाइड मनमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रवेश द्वार पर मिताली नेचर गाइडों से मिली।
बोलीं- यहां की जैवविविधता की हो गई हूं कायल कॉर्बेट में पूर्व क्रिकेटर मिताली ने किए बाघ के दीदार
RELATED ARTICLES