Monday, September 22, 2025
Google search engine
HomeअपराधMeta की मदद से एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया वरदान...

Meta की मदद से एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया वरदान बना एसटीएफ का अभियान

उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) का अभियान जिंदगी से हार मान चुके लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मेटा कम्पनी (फेसबुक,इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप) की मदद से एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया। टीम ने मेटा कंपनी का धन्यवाद किया। समय पर कार्यवाई करते हुए टीम पूर्व में भी कई लोगों की जान बचाई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एसटीएफ साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालों पर सख्त कार्यवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह और उनकी टीम साइबर अपराध के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है।

इसी क्रम में राज्य में कोई भी आत्महत्या की शिकायत या प्रयास किये जाने संबंधी सूचना सोशल मीडिया पर मिलती है तो मेटा तुरंत यूएसए से कॉल के माध्यम से व मेल के माध्यम से एसटीएफ को दे रही है।19 जून को भी मेटा ने कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति (काल्पनिक नाम राजेश) द्वारा आत्महत्या करने के संबंध मे एक पोस्ट की सूचना पुलिस को दी। देहरादून साइबर क्राइम यूनिट में तैनात अपर उपनिरीक्षक मुकेश चंद व थाना कार्यालय में नियुक्त आरक्षी नितिन रमोला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार कंट्रोल रूम को सूचित किया और उसकी जान बचाई जा सकी। उसने बताया मेरी पारिवारिक समस्या होने के कारण मैं काफी परेशान था, जिस कारण मैंने परेशान होकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने से पहले एक पोस्ट शेयर की थी। पुलिस ने व्यक्ति को समझाया और भविष्य में ऐसा ना करने की बात कही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments