रुद्रपुर। जिला अस्पताल का नया भवन 200 बेड का बनेगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। भूमि चयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। सीएमओ को समिति में सदस्य सचिव बनाया गया है।जिले में मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति के बाद से जिला अस्पताल अन्यत्र शिफ्ट होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। 12 जून 2023 को शासन ने जिला अस्पताल के लिए पृथक जमीन चयनित करने के लिए शासनादेश जारी किया था।
बीते नौ जून को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन/नजूल) पंकज कुमार उपाध्याय की ओर से जारी पत्र में 200 बेड के जिला अस्पताल के लिए जमीन चयनित करने के लिए डीएम नितिन सिंह भदौरिया की ओर से जारी आदेश की जानकारी दी गई हडीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में एडीएम प्रशासन, निर्माण इकाई पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक, नगर आयुक्त, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सचिव, एसडीएम सदर और राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को बतौर सदस्य शामिल किया है।कहा कि समिति 12 जून 2023 के शासनादेश में दिए गए निर्देशों के तहत आख्या प्रस्तुत करेगी। पत्र में भूमि चयन समिति के सदस्य सचिव सीएमओ से प्रकरण से संबंधित बैठक के आयोजन के लिए तिथि प्रस्तावित करने को कहा है।