हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी बहन के देवर पर गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि बीते चार अप्रैल को उसके बहनोई का छोटा भाई भगवानपुर निवासी उसे बहन की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। आरोप लगाया कि वह उसे घर न ले जाकर कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस ले गया, जहां उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था। बताया कि गेस्ट हाउस में उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा।
घटना के बाद उसे बहन के ससुराल भगवानपुर ले गया, जहां उसके जीजा ने पीड़िता की आपबीती सुनने के बावजूद उसे रात करीब 12:40 बजे गांव के ही सरकारी स्कूल के पास छोड़ दिया और कहा कि इस घटना की जानकारी किसी को न दे। आरोप लगाया कि पांच अप्रैल को फेरूपुर चौकी में तहरीर दी, जहां चौकी इंचार्ज ने आरोपी को बुलाकर पूछताछ के बाद यह कहते हुए छोड़ दिया कि घटना उसके क्षेत्राधिकार में नहीं आती। इसके बाद थाना कलियर और एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत दी। कोई कार्रवाई न होने के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।