खटीमा। खटीमा उप जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर होने से हड्डी रोगियों को काफी असुविधा हो रही है। मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है। कई मरीज एक्स-रे और प्लास्टर भी नहीं लगवा पा रहे हैं। खटीमा उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों के स्वीकृत 27 पदों में से करीब 15 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में एक भी डॉक्टर के अवकाश पर चले जाने से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।अस्पताल में कार्यरत एकमात्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के अवकाश पर होने से हड्डी रोगों से संबंधित कई मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। कई मरीज एक्स-रे और प्लास्टर भी नहीं चढ़वा पा रहे हैं। उन्हें निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है।
ओपीडी की छुट्टी हड्डी रोग विशेषज्ञ का अवकाश
RELATED ARTICLES