Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण...

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून, 23 जून 2025:
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत नवनियुक्त सदस्यों ने पूर्वाह्न 11:00 बजे विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। यह नियुक्ति उत्तराखंड शासन द्वारा निर्गत आदेश संख्या 357/ध्ग्टप्प्.ठ.1/2025-25/स.क./2002 टीसी/67910, दिनांक 16 जून 2025 के अंतर्गत की गई थी।

कार्यभार ग्रहण समारोह अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, अधोईवाला, देहरादून में आयोजित किया गया, जिसमें आयोग के सचिव श्री जे.एस. राव की उपस्थिति में सभी नवनियुक्त सदस्यों को विधिपूर्वक पदभार ग्रहण कराया गया।

नवनियुक्त सदस्यों की सूची इस प्रकार है:

  • श्री नफीस अहमद – मुस्लिम समुदाय, जनपद देहरादून
  • श्री गगनदीप सिंह बेदी – सिख समुदाय, जनपद देहरादून
  • श्रीमती फरजाना – मुस्लिम समुदाय, जनपद ऊधमसिंहनगर
  • श्री जगजीत सिंह – सिख समुदाय, जनपद ऊधमसिंहनगर
  • डाॅ. सुरेन्द्र कुमार जैन – जैन समुदाय
  • श्री येषी थुप्तेन – बौद्ध समुदाय, जनपद नैनीताल
  • श्री शकील अहमद – मुस्लिम समुदाय, जनपद चम्पावत

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य सरकार द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के हितों की रक्षा और समावेशी विकास के लिए की जा रही पहल अत्यंत सराहनीय है।

सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे न केवल अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेंगे, बल्कि बहुसंख्यक समुदायों के साथ समन्वय बनाते हुए सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द और राज्य के सर्वांगीण विकास में पूर्ण योगदान देंगे।

उन्होंने “सबका साथ, सबका विकास” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए यह संदेश दिया कि उत्तराखंड जैसे विविधता से भरे राज्य में सभी समुदायों को समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए।

इस कार्यक्रम में आयोग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments