रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग में 19 नए वन दरोगा और आठ वन रक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नौ वन दरोगा और पांच रक्षक शीध्र कार्यभार ग्रहण करेंगे। हाल में वन प्रभाग से 27 वन दरोगा और 13 वन रक्षकों का अन्यत्र स्थानांतरण हुआ था। उनके स्थान पर 28 वन दरोगा और 13 वन रक्षकों को प्रतिस्थानी के रूप में वन प्रभाग में भेजने के आदेश जारी हुए थे। यानि कि प्रभाग को एक अतिरिक्त वन दरोगा मिलेगा। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि सोमवार तक 19 वन दरोगा और आठ वन रक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रभाग को आवंटित शेष वन दरोगा और वन रक्षकों के जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है। इन्हें जल्द क्षेत्र आवंटित किए जाएंगे।
आठ वन रक्षकों ने ग्रहण किया कार्यभार 19 वन दरोगा
RELATED ARTICLES