मोहान पर्यटन गेट अल्मोड़ा वन प्रभाग की ओर से खोला गया है। इसमें सुबह छह से दस बजे तक और शाम को तीन से सात बजे तक जंगल सफारी का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर शाम तक जंगल सफारी कराई जा रही है। वायरल वीडियो में कोसी नदी किनारे तेंदुआ शिकार की ताक में बैठा है। उससे कुछ ही दूरी पर जिप्सियों की लाइन लगी है और उनमें सवार पर्यटक तेंदुए को देख रहे हैं।अंधेरा गहरा रहा है। इधर, भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष मदन जोशी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पीसीसीएफ (हॉफ) समीर सिन्हा, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन रंजन मिश्रा से शिकायत की है।
रिजॉर्ट के वाहन भी दिखाई दे रहे
रिजर्व क्षेत्र में केवल पंजीकृत जिप्सियां ही जा सकती हैं। वायरल वीडियो में हरे रंग की जिप्सियों के साथ सफेद वाहन भी दिखाई दे रहे हैं, जो रिजॉर्ट के बताए जा रहे हैं। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।मामला संज्ञान में आया है। एसडीओ को इसकी जांच सौंपी गई है। प्रथमदृष्टया वीडियो सात बजे से पहले का लग रहा है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। – दीपक सिंह डीएफओ, अल्मोड़ा वन प्रभाग