मानसून सीजन आते ही खूपी गांव के लोगों को आपदा से बचाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने गांव के 17 परिवारों को नोटिस जारी कर घर खाली करने के निर्देश दिए हैं। इन्हें 30 सितंबर 2025 तक सुरक्षित स्थान पर कमरा किराए पर लेने को कहा गया है, जिसका भुगतान दैवी आपदा मद से प्रशासन की ओर से किया जाएगा। गांव के राजस्व निरीक्षक की ओर से ग्रामीणों को नोटिस देकर कहा गया है कुरियागांव के तोक खूपी के कई घर मानसून सीजन में अतिसंवेदनशील और संकटग्रस्त हालात में हैं। वर्ष 2024 में बरसात के दौरान मकानों में भूस्खलन की वजह से दरारें आ गईं हैं। इस कारण मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। भू वैज्ञानिकों ने तोक खूपी के सर्वे में इसे अतिसंवेदनशील बताया है।एसडीएम नवाजिश खलीक का कहना है कि खूपी गांव में खतरे को देखते हुए 17 परिवारों को नोटिस दिया गया है। उन्हें सुरक्षित जगह पर रहने के लिए कहा गया है, सभी को दैवी आपदा मद में मकान के किराए का भुगतान किया जाएगा।
इन परिवारों को दिया गया नोटिस
प्रशासन ने राजन उर्फ राजेंद्र प्रसाद, अतुल कुमार, महेंद्र पाल, संजय कुमार, सुभाष चंद्र, मुन्नी देवी, बालकिशन, प्यारेलाल, बुद्धिबल्लभ, कुंदन लाल, ललित मोहन, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र, हेम कुमार, सरस्वती देवी, राजेंद्र लाल, हेमा देवी, गोविंद राम और बच्ची लाल को नोटिस दिया है।