चंबा। शहर के साथ लगते बालू में निर्माणाधीन मकान में पुलिस टीम ने जुआ खेलते सात लोगों को धर दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके से 11,090 रूपये भी बरामद किए हैं। साथ ही जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली कि बालू में निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान निर्माणाधीन मकान में कुलदीप कुकरेजा निवासी कसाकड़ा, शौकत अली लोधवा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा, गुलाबदीन भदरोया तहसील गंगथ, जिला कांगड़ा, अनिल डोगरा मोहल्ला धड़ोग, देसराज तरेला तहसील चुराह, मुहम्मद अरशद गांव रैला डाकघर चरोड़ी तहसील चुराह और हरीश कुमार मोहल्ला धड़ोग चंबा को जुआ खेलते हुए पाया गया। पुलिस ने मौके पर तलाशी ली और 11,090 रुपये की राशि बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने सात लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। जांच जारी है।
बालू में जुआ खेलते सात दबोचे 11090 रुपये बरामद
RELATED ARTICLES