काशीपुर। एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्ट शिक्षा बस की ओर से बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स (बीसीएलसी) कार्यक्रम का समापन हो गया है। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बृहस्पतिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित बीसीएलसी बैचों का समापन हो गया है। इस दौरान कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य जेपी टम्टा ने डिजिटल जागरूकता स्पीच के साथ कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने बताया कि 26 मई से 21 जून तक 25 दिनों का सर्टिफिकेट कार्यक्रम चलाया गया है। कॉस्मेटोलॉजी, फैशन टेक, मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, फिटर, आईटी आदि ट्रेडों के विद्यार्थियों को कंप्यूटर बेसिक कोर्स कराया गया है। वहां पर डिप्टी ऑफिसर शाहनवाज, फाउंडेशन से निर्मल सिंह, मोहम्मद अर्श, प्रेम सिंह, अरुण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।