बारिश के कारण मलबा आने से पिथौरागढ़ में सात और चंपावत जिले में तीन सड़कें बंद हो गई। इससे दोनों जिलों की करीब 16 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-मिलम सड़क पर छठे दिन भी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी।छह दिन पूर्व मुनस्यारी-मिलम सड़क रलगाड़ी और लीलम के बीच बोल्डर गिरने से बंद हो गई। बीआरओ सड़क खोलने में जुटा है लेकिन सड़क नहीं खुल पाई है। प्रमुख सड़क के बंद होने से चीन सीमा पर स्थित चौकियों में तैनात जवानों के साथ ही 13 माइग्रेशन गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने कहा कि जल्द सभी सड़कों पर आवाजाही शुरू होगी।
ये सड़कें हैं बंद
मुनस्यारी-मिलम, बरा-धामीगांव, मदकोट-दारमा, बांसबगड़-कोटा, मदकोट-चौरा पिथोरागढ़ में मुनस्यारी-ि मटेना, मदकोट-बौना, नाचनी होकरा-नामिक सड़कों पर भी रफ्तार थमी है। चंपावत में मूलाकोट- कांडे भुईया, खटोली-मल्ली वैला और स्याल पोथ सड़क बंद होने से गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।