पथरी। थाना क्षेत्र के पदार्था में एक अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एक नर्स से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। नर्स के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।मामला बृहस्पतिवार देर रात का है। सुल्तानपुर निवासी साहिल नाम का युवक अस्पताल में दाखिल हुआ। नर्स का आरोप है कि युवक उसे अकेला पाकर जबरन एक कमरे में खींच ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। शोर सुनते ही अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोग इकट्ठा हो गए।
अस्पताल कर्मियों ने भागने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।पीड़िता का कहना है कि साहिल पूर्व में इसी अस्पताल में कार्यरत था। उसके आपत्तिजनक आचरण के चलते उसे निकाल दिया गया था। घटना के बाद उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।