सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर गांव में तीन दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। इससे तीन हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए पानी इकट्ठा करना भारी हो गया है। सिंचाई विभाग की ट्यूबवेल की मोटर फुंकने से समस्या उत्पन्न हुई है। गांव में सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जाती है। 26 जून को ट्यूबवेल की मोटर फुंक गइ थी। तब से इसे ठीक नहीं कराया गया है। लोग गांव में लगे एक सोलर पैनल के ट्यूबवेल से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके लिए लाइन लगानी पड़ रही है। फिर भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग कपड़े और बर्तन तक नहीं धो पा रहे है। स्थानीय ग्रामीण महताब अली, धनप्रकाश, पूनम, राजा, कमलेश, ललित, ममता, रीना, रेखा, सोहन, सीता आदि ने बताया कि जल जीवन मिशन की लाइन से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने शीघ्र ट्यूबवेल को ठीक कराने की मांग की है।
शेरपुर में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप
RELATED ARTICLES







