हरिद्वार। प्रवर्तन विभाग ने अभियान चलाकर सप्ताह भर में कुल 1819 चालान काटे। जिलेभर में यह अभियान चलाया गया। इसमें 15.36 लाख की राजस्व वसूली, 103 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग ने 23 जून से 28 जून तक जिलेभर में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसमें हरिद्वार क्षेत्र में 1157, रुड़की क्षेत्र 662 कुल 1819 चालान काटे गए। इसी तरह ओवरलोडिंग में 61 कार्रवाई की गई। इसमें हरिद्वार क्षेत्र में 29 और रुड़की 32 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। ओवरलोडिंग में मिले कुल 25 वाहन सीज किए गए।
ओवरलोडिंग मिले वाहनों पर 15 लाख 36 हजार 500 रुपये के जुर्माने की वसूली की गई। इसी तरह ओवरस्पीड में 55 वाहनों के चालान काटे गए। इसमें कुल 103 वाहनों को सीज किया गया। इनमे अधिकांश वाहन ओवरलोडिंग, परमिट, बीमा, फिटनेस व अन्य उल्लंघन करते मिले। रात्रिकालीन जांच के दौरान हरिद्वार और रुड़की के मुख्य मार्गों के अलावा हाईवे व सीमा क्षेत्रों में भी कार्रवाई की गई। इसी तरह परिवहन विभाग और पुलिस के संयुक्त निरीक्षण में भी चालान की कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग ने सघन अभियान के दौरान वाहन चालकों को ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड और बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन से बचने के प्रति भी जागरूक किया।