Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधबेरहमी से की इलेक्ट्रीशियन की हत्या कांप गए डॉक्टर फेफड़ा फटा टूटी...

बेरहमी से की इलेक्ट्रीशियन की हत्या कांप गए डॉक्टर फेफड़ा फटा टूटी थीं पांच पसलियां सिर में गहरी चोट

लापता इलेक्ट्रीशियन को खोज रहे परिवार ने शुक्रवार रात में पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर शव की पहचान कर ली है। साथ में राजीव के कुछ दोस्तों पर इस हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस टीम सीसीटीवी के सहारे हत्या के खुलासे के प्रयास में जुटी है।हमदर्द नगर में बुधवार को कचरा बीनने वाले युवकों को कूड़े के ढेर में बोरे में बंद शव मिला था। खबर पर पहुंची पुलिस ने पहचान न होने पर शव पोस्टमार्टम केंद्र में रखवा दिया। इधर, रेलवे रोड बन्नादेवी का 48 वर्षीय राजीव सिंघानिया भी सोमवार से लापता था। उसके परिजन भी उन्हें खोजने में लगे थे। शुक्रवार रात बन्नादेवी पुलिस राजीव की गली में किसी मामले में दबिश देने गई तो वहां राजीव के परिजनों ने पुलिस से राजीव की तलाश को लेकर मदद मांगी।
इस पर बन्नादेवी पुलिस ने परिवार से बातचीत के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम केंद्र भेजा। जहां बोरे में मिले शव की पहचान राजीव की बहन दीपमाला ने राजीव के शव के रूप में कर ली। इसके बाद शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

फेफड़ा फटने और पांच पसलियां टूटने से मौत
इस खबर पर राजीव के परिवार की परिचित पूर्व विधायक रामसखी कठेरिया भी पोस्टमार्टम केंद्र पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस से खुलासे को कहा। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण सिर में गंभीर चोट, फेफड़े फटना और पांच पसलियां टूटना आया है। अंदेशा है कि यह चोटें किसी डंडे या रॉड आदि से पीटकर पहुंचाई गई हैं। उसी से मृत्यु हुई हैं। इसके बाद पुलिस हत्या के खुलासे में जुट गई है।

घर से लेकर गए दोस्तों पर हत्या का आरोप
परिवार की ओर से हालांकि शनिवार शाम तक तहरीर नहीं दी गई। मगर पुलिस पूछताछ में परिवार को बताया गया कि राजीव इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। सोमवार सुबह उन्हें उनके मालगोदाम पर परांठे बेचने वाला व नाई की दुकान चलाने वाला मित्र काम के बहाने बुलाकर ले गए थे।इसके बाद से वे नहीं आए। चूंकि राजीव के पास मोबाइल नहीं था। इसलिए परिजन उन्हें रिश्तेदारियों में खोजते फिर रहे थे। हालांकि अभी तक वे खुद पुलिस के पास नहीं गए थे। उन्हें अंदेशा था कि बिना बताए कहीं चले गए हैं। वापस आ जाएंगे। मगर उनका शव शनिवार को घर पहुंचा। बोरे में मिले शव की पहचान हो गई है। हत्या कर शव फेंका गया है। कुछ लोगों पर परिवार का आरोप है। उन्हें चिह्नित कर सीसीटीवी आदि देखे जा रहे हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा। – सर्वम सिंह, सीओ तृतीय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments