यूपी के श्रावस्ती में शनिवार देर शाम शौच के लिए गया युवक पैर फिसलने से नहर में गिर गया। गहराई में जाने से वह डूब गया। रविवार को उसका शव मौके से करीब 10 किमी दूर पानी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। बेटे की मौत की खबर मिली तो परिवार में रोना-बिलखना शुरू हो गया। घटना गिलौला थाना क्षेत्र के कोट मुबारकपुर के मजरा राजापुर खुर्द गांव की है। गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पासवान (21) की मौत हुई है। बताया गया कि शनिवार देर शाम वह शौच के लिए सरयू नहर किनारे गया था। अचानक पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। गहराई में जाने से बाहर नहीं निकल सका।
काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रातभर ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। लेकिन, कहीं पता नहीं चला। रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की। इस दौरान घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर इकौना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के निकट नहर पुल के नीचे एक शव उतराता मिला। टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अपने बेटे धर्मेंद्र के रूप में की। इकौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।







