रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मुहर्रम के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाने के निर्देश दिए। कहा कि मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसएसपी ने पुलिस कार्यालय से बुधवार को वीसी के जरिये ली बैठक में सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में समय से संभावित संवेदनशील स्थानों की पहचान करने व वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं नियमित पेट्रोलिंग की जाए।
स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। ताजियादारी मार्गों, इमामबाड़ों एवं प्रमुख आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट को तत्काल चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर सतर्कता बरती जाए। खासतौर पर बॉर्डर वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। वहां पर एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।