Wednesday, November 26, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदमकल भवन के पास स्थित मोड़ का होगा चौड़ीकरण

दमकल भवन के पास स्थित मोड़ का होगा चौड़ीकरण

हल्द्वानी। डीएम वंदना ने बृहस्पतिवार को मानसून से पूर्व कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने तीनपानी बाईपास पर नहर किनारे सेफ्टी के लिए लगाए जा रहे क्रैश बैरियर के काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दमकल भवन के पास स्थित तीव्र मोड़ के चौड़ीकरण के लिए भी कहा। बृहस्पतिवार को चौपुला में कराए जा रहे नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएम ने नहर किनारे दुर्घटना से बचाव के लिए सेफ्टी के कार्य मानक के अनुसार नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिंचाई विभाग के ईई को तत्काल निर्माण स्थल पर किनारे की ओर व्यू कटर लगवाने और मलबा साफ करने के लिए कहा। देवखड़ी नाले के निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी को यहां दो जेसीबी तैनात करने के लिए कहा। यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक को नाले की पुरानी हो चुकी सुरक्षा दीवार का मानसून के बाद पुनर्निर्माण कराने, नालों के जिन पुलों से पानी ओवरफ्लो होता हो उन्हें चिह्नित करने, इन स्थानों पर नए बड़े पुलों के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में डीएफओ डी.नायक, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राहुल साह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह निर्देश भी दिए
जिलाधिकारी ने रकसिया नाले में कूड़ा फेंकने वालों को चिह्नित कर उनका चालान करने और नाले के बचे हुए मलबे को चैनेलाइज कराने के लिए भी कहा। सुरक्षा कार्य ठीक न होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।जीजीआईसी में बनाई जा रही आधुनिक लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि पुस्कालय बच्चों के लिए विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी का केंद्र बने। इसके खंडहर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को विद्यालय के बाहर खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग बनवाने के लिए कहा।डीएम ने गौलापुल एवं स्टेडियम में भू-कटाव की रोकथाम के काम देखे। उन्होंने कहा कि गौला पुल लिंक मार्ग के लिए प्रथम फेज की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। लोनिवि के ईई शीघ्र कार्य शुरू कराएं। सुरक्षात्मक कार्यें में मजदूरों और मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। कहा गौलापुल के नीचे ब्लाॅकों को आपस में जोड़ने का कार्य भी जल्द पूरा किया जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments