काशीपुर में स्थानीय प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ग्राम पच्चावाला में सीलिंग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गईं पांच मजारों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ। इससे पहले ग्राम नीझड़ा और ढकियाकला में भी अवैध रूप से निर्मित मजारों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी।प्रदेश सरकार के अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम पच्चावाला में बड़ी कार्रवाई की। यहां सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई पांच मजारों को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। सुबह राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग और पुलिस बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध मजारों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पच्चावाला में सीलिंग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करने की सूचना पर चकबंदी विभाग ने मौके पर जाकर जांच की थी। जांच में ग्राम पच्चावाला में सीलिंग की भूमि के लगभग 500 वर्ग फुट में अतिक्रमण कर पांच अवैध मजारों का निर्माण पाया गया। प्रशासन ने तीन जून को कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन तय समय सीमा में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया गया।उन्होंने बताया कि जारी नोटिस पर मजार प्रबंधक की ओर से कोई आपत्ति पेश नहीं करने पर बृहस्पतिवार सुबह इन अवैध संरचनाओं को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया। मौके से किसी प्रकार का धार्मिक अवशेष नहीं मिला है। इस दौरान एसपी अभय सिंह, सीओ दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
बागवानी प्रयोजन के लिए संरक्षित थी भूमि
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ध्वस्त की गई सभी मजारें कुंडेश्वरी क्षेत्र में सरकारी आम बाग की सीलिंग भूमि पर बनी हुई थीं। प्रशासनिक रिकॉर्ड के अनुसार यह भूमि कृषि एवं बागवानी प्रयोजन के लिए संरक्षित थी, जिस पर समय के साथ आस्था की आड़ में कब्जा कर मजारों का निर्माण कर लिया गया।
दो घंटे में ढहा दीं गईं अवैध संरचनाएं
ग्राम पच्चावाला में सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई पांच मजारों को ढहाने के लिए दो घंटे तक कार्रवाई चलती रही। मौके पर पुलिस के करीब 50 जवान तैनात किए गए थे ताकि विवाद की स्थिति से निपटा जा सके।एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग व पुलिस फोर्स को लेकर वह सुबह करीब पांच बजे ग्राम पच्चावाला पहुंचें। यहां अतिक्रमण कर अवैध रूप से पांच मजारों का निर्माण पाया गया, जिसको हरी चादरों से ढका हुआ था। तहसीलदार पंकज चंदौला ने बताया कि जेसीबी मशीन ने पांच मजारों को लगभग दो घंटे में ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले ग्राम नीझड़ा और ढकियाकला में अवैध रूप से निर्मित मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है7 एसडीएम ने बताया कि सरकार के इस विशेष अभियान के तहत अब तक राज्यभर में 537 अवैध मजारों को चिह्नित कर हटाया जा चुका है। उन्होंने साफ किया कि प्रशासन की इस कार्रवाई में बिना किसी भेदभाव के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है।