Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डनिरीक्षण करेगी टीम उमट्टा में भूस्खलन का बढ़ रहा दायरा, हाईवे के...

निरीक्षण करेगी टीम उमट्टा में भूस्खलन का बढ़ रहा दायरा, हाईवे के लिए बना खतरा

बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा में भूस्खलन क्षेत्र का दायरा बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी के शीर्ष भाग से हो रहा भूस्खलन हाईवे पर आने से यहां बार-बार यातायात बाधित हो रहा है। शनिवार को एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) और प्रशासन की टीम यहां हाईवे का निरीक्षण करेगी। जिसके बाद यहां ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को एनएचआईडीसीएल ने दो घंटे (अपराह्न साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक) वाहनों की आवाजाही रोककर मलबा हटाने का काम किया।

लेकिन हिल साइड अभी भी टनों मलबा होने से दोबारा हाईवे के बाधित होने के आसार बने हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि हाईवे को पूरी तरह से सुचारु करने को लेकर एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से बात की जाएगी। मलबे के निस्तारण के लिए आगे भी कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान आम लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

भूस्खलन के मुहाने पर खड़ा बदरीश होटल
उमट्टा में बदरीश होटल भूस्खलन के मुहाने पर आ गया है। यदि पहाड़ी से बोल्डर छिटककर आते हैं तो होटल को नुकसान हो सकता है। तीन दिन पूर्व हुए भूस्खलन से होटल के दोनों ओर मलबा घुस गया था। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि शनिवार को एसडीएम को भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि भूस्खलन बढ़ता है तो होटल में तीर्थयात्रियों को ठहराने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments