Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसमूह ग की लिखित परीक्षाएं कल से

समूह ग की लिखित परीक्षाएं कल से

रुद्रपुर। जिले में समूह की ग की लिखित परीक्षाएं 27 से 29 अप्रैल तक होंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है।बृहस्पतिवार को डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) की लिखित परीक्षा कल 27, 28 व 29 अप्रैल को दो सत्रों में आयोजित होंगी। 27 अप्रैल को पहली पाली में सुबह नौ से 11 बजे, दूसरी पाली में दोपहर दो से सायं पांच बजे तक, 28 व 29 अप्रैल को पहली पाली में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो से सायं पांच बजे तक परीक्षा होंगी।

यहां बनाए गए हैं केंद्र
आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर, किसान इंटर कॉलेज लालपुर, विजडम पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल, गंगापुर रोड रुद्रपुर, भंजुराम अमर इंटर कॉलेज भूरारानी रुद्रपुर, गर्ल्स इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरौला रुद्रपुर, अटल उत्कृष्ट एएन झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर, रूद्रपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भगवानपुर, काशीपुर बाईपास रोड स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सुपर इंटर कॉलेज खेड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, कल्याणी व्यू, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी, गोविंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

धारा 144 लागू
शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए परगना मजिस्ट्रेट की ओर से परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा केंद्रों के चारों ओर 500 मीटर की दूरी के भीतर कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। डीएम ने कहा कि कोई व्यक्ति नकल करने व कराने में मदद नहीं करेगा। कोई व्यक्ति शस्त्र, लाठी, चाकू, हथियार व विस्फोटक पदार्थ नहीं ले जाएगा। परीक्षा केंद्रों की परिधि के अन्दर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग होगा। कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments