खटीमा। पुलिस ने चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। खटीमा क्षेत्र से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गठित पुलिस ने रविवार को हल्दी गांव की ओर जाने वाले अंडरपास से दो बाइक और एक स्कूटी के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों वाहन चोरी के हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम गागी गिधौर निवासी सत्यपाल, बाइसपुल झनकईया निवासी प्रकाश और सिसैया, झनकईया निवासी अजय बताया। अभियुक्त सत्यपाल का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध खटीमा और सितारगंज में चोरी, एनडीपीएस एक्ट आदि के छह केस दर्ज हैं।
चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी के साथ तीन दबोचे
RELATED ARTICLES