हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने आरोपी वाजिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।छह जुलाई को नितिन कुमार पुत्र सुनील कुमार शर्मा निवासी फेस-8 सुमननगर रानीपुर ने शिकायत दी थी। बताया था कि उसकी मोटरसाइकिल उसके दादूपुर गोविंदपुर स्थित घर से चोरी कर ली गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले।
एक संदिग्ध बाइक को लाते हुए कैमरों में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे चिह्नित करते हुए तलाश शुरू की।कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी वाजिद निवासी ग्राम राजपुर थाना रानीपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल ग्राम गढ़ स्थित चोर खम्बा के पास बांस के पेड़ों से बरामद कर ली गई। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।