हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। कटहरा बाजार में रहने वाले मुरादाबाद के एक परिवार की किशोरी पांच जुलाई को ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजन जब ट्यूशन सेंटर पहुंचे तो पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और जानकारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। एसएचओ अमरजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही किशोरी को ढूंढ लिया जाएगा।
ट्यूशन जाने के लिए निकली किशोरी लापता
RELATED ARTICLES