हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ गांव में आपसी रंजिश के चलते रविवार को एक परिवार पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। हमले में चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें देहरादून रेफर किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।बारु निवासी ग्राम गढ़ ने शिकायत देकर बताया कि करीब 15 दिन पहले गांव में उनके और मानू आदि के बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद हुआ था, जिसे गांव के लोगों ने सुलझा दिया था। दूसरे पक्ष ने रंजिश पाल रखी थी।
इसी के चलते छह जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बजे मानू, शहजादा, महमूद, जान आलम, नफीस और साहिल उनके घर में घुसे और धारदार हथियार, लाठी-डंडों व ईट-पत्थरों से हमला कर दिया।हमले में परवेज, जावेद, फुरकान, गुलफाम और दो वर्षीय जोहाब घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल गुलफाम और परवेज को प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। बताया कि घटना के दौरान गांव के खुर्शीद व मीर साबिर ने बीच-बचाव कर जान बचाई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गइ है।