दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण वाले मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। संदिग्ध लगने पर मरीजों की जांच की जाती है तो अधिकतर मरीज चिकनगुनिया पॉजिटिव आ रहे हैं। राजधानी में डेंगू से अधिक चिकनगुनिया के मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं। दून अस्पताल में अब तक चिकनगुनिया के छह मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। अस्पताल में इस समय चिकनगुनिया का एक मरीज भर्ती है। साथ ही डेंगू के संदिग्ध मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं। अब तक किसी भी मरीज की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। अब तक डेंगू के पांच संदिग्ध और चिकनगुनिया के छह मरीज पॉजिटिव आए हैं। इन मरीजों में लगभग सभी की हालत ठीक है। किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। एक मरीज को भर्ती किया गया है, मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं है।
इन बातों का रखें ध्यान
घर के आसपास जलभराव न होने दें।
बुखार आने या प्लेटलेट्स कम होने पर ब्लडप्रेशर की जांच भी करवाएं।
मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
घर से बाहर निकलने पर पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
लक्षण
तेज बुखार
ठंड लगना
सिर दर्द
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
उल्टी लगना या जी मिचलाना
पेट दर्द होना
शरीर पर चकत्ते पड़ना
एक ही मच्छर से होता है डेंगू और चिकनगुनिया
डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया वेक्टर बॉर्न डिजीज है, जो एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ पानी में ही पनपता है।