लखीमपुर खीरी। परिवहन निगम की ओर से बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में 13 स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान में नौ स्कूली वाहनों का चालान किए गए, जबकि चार वाहनों को सीज किया गया।जिले में 912 स्कूली वाहन हैं, जिसमें 97 वाहन अनफिट हैं। स्कूल खुलने से पहले निगम ने अनफिट वाहन स्वामियों व स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी किया था, फिर भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया। यही हाल अन्य जनपदों का भी है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। परिवहन निगम के अफसरों ने बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की। एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने बताया कि स्कूलों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
चार सीज चेकिंग अभियान में नौ स्कूली वाहनों के चालान
RELATED ARTICLES