Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डप्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त

प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त

हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में समर्थ प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई है। एमबीपीजी कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों में 15 जुलाई से प्रवेश होंगे।प्रवेश के लिए 24 मई से 10 जुलाई तक समर्थ प्रवेश पोर्टल को खोला गया। इस बार एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए छह हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इसमें बीए में प्रवेश के लिए 3398, बीकॉम में 1179, बीएससी गणित में 746 और बीएससी बायो में प्रवेश के लिए 796 ने पंजीकरण किया है।समर्थ प्रवेश पोर्टल से कॉलेज में प्रवेश के लिए 6456 विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार छह बजे तक आवेदन किया था। कॉलेज में 14 जुलाई को संकायवार मेरिट सूची चस्पा की जाएगी। 15 जुलाई से महाविद्यालय में ऑफलाइन प्रवेश होंगे। – डॉ. नवल किशोर लोहनी, प्रवेश प्रभारी-एमबीपीजी कॉलेज

महिला कॉलेज में नहीं भरीं सीटें
प्रदेश के एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय में समर्थ प्रवेश पोर्टल से प्रवेश के लिए 838 छात्राओं ने आवेदन किया है। कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 1207 सीटें रिजर्व हैं। इस बार कॉलेज में प्रवेश लेने वालीं छात्राओं की संख्या घट गई है। निर्धारित सीटों पर आवेदन कम हुए हैं। प्रवेश प्रभारी डॉ. सरस्वती बिष्ट ने बताया कि बीएससी गणित में 107, बायो में 176, बीए में 348, बीकॉम में 105, बीकॉम ऑनर में 102 छात्राओं के प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments