नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में टपकती छत के बीच मरीजों के भर्ती होने की सूचना पर एसडीएम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। टपकती छत के बीच भर्ती मरीजों को देख एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने पीएमएस को छत में पर तिरपाल डालने और पानी वाले वार्ड से मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।बारिश की वजह से बीडी पांडे अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड, बर्न वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड, नर्सिंग ड्यूटी रूम व मुख्य दरवाजे पर पानी टपक रहा है। वार्डों में टपकते पानी के बीच भर्ती मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बीते वर्ष भी अस्पताल की यही हालत थी। इधर, मरीजों की शिकायत के बाद एसडीएम नवाजिश खलिक ने बृहस्पतिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वार्डों में टपकते पानी और मौके पर रखीं बाल्टियों को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई। दौरान उन्होंने अस्पताल की छत का निरीक्षण किया। एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि वार्डों के निरीक्षण में बारिश का पानी टपकता मिला है। पीएमएस को छतों में तिरपाल डालने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिन वार्डों में पानी जमा हो रहा है, वहां से मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
टपकती छत वाले वार्ड से मरीज शिफ्ट करें एसडीएम
RELATED ARTICLES