देहरादून। रिटायर्ड बैंक अधिकारी को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी कर डाली। साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कंपनी के फेसबुक पेज पर केंद्रीय वित्त मंत्री के क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का प्रलोभन का फर्जी वीडियो चल रहे थे, जिससे पीड़ित आकर्षित हुआ था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।आजाद नगर रुड़की निवासी मुनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि 7 मई को निवेश के लिए गूगल पर खोज रहे थे, तभी उन्हें जुदाह मुजारिक नाम का फेसबुक पेज मिला। पेज पर लिखा था कि 21 हजार क्रिप्टो में निवेश करने पर 7 दिनों में साढ़े छह लाख रुपए मिलेंगे। पीड़ित ने पेज पर रजिस्ट्रेशन कराया और 21 हजार कंपनी के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद 08 मई को एक महिला का फोन आया, जिसने उन्हें कंपनी के सीनियर मैनेजर से बात कराई. सीनियर मैनेजर ने पीड़ित को निवेश के साथ लाभ बताएं और उसके बाद एक लाख और अलग-अलग तारीखों में कुल 66 लाख 21 हजार रुपए निवेश किए।
28 मई को साइबर ठगों ने बताया कि अधिक निवेश के कारण उनका मार्जिन मनी समाप्त हो गया है और 40 लाख रुपए और निवेश करने होंगे। जब पीड़ित ने रुपए वापस निकालने का प्रयास किया तो कंपनी ने इजरायल ईरान के युद्ध का बहाना बनाकर उनके निवेश को निरस्त कर दिया। जब कई दिनों तक कंपनी वाले टाल मटोल करने लगे तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। साथ ही पीड़ित ने बताया है कि कंपनी के पेज पर केंद्रीय वित्त मंत्री का फर्जी वीडियो चल रहे थे,जिसे देखकर पीड़ित निवेश करने के लिए आकर्षित हुआ था। साइबर क्राइम सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा खातों की जांच की जा रही है,जिन खातों में पीड़ित ने रुपए ट्रांसफर किए हैं। साथ ही वर्तमान में साइबर ठग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वीडियो बनाकर पीड़ितों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं।