अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक पहले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए दूसरा मौका मिला तो 2100 छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आगे आए। हालांकि विवि में अब भी पिछले शिक्षा सत्र की अपेक्षा इस बार 4277 पंजीकरण कम हुए हैं। एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन चार परिसर और 36 महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में उत्साह में कमी आई है। बीते शिक्षा सत्र में सभी परिसरों और महाविद्यालयों में 16212 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। इस सत्र में 11935 पंजीकरण हुए हैं। विवि में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए 30 जून से 10 जुलाई तक दूसरी बार समर्थ पोर्टल खोला गया। पोर्टल खुला तो 2100 ने प्रवेश के रुचि दिखाते हुए अपना पंजीकरण किया। फिर भी पिछले सत्र में मुकाबले इस सत्र में 4277 पंजीकरण कम हुए हैं।
दूसरा मौका मिला तो 2100 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
RELATED ARTICLES